अनिल सिंह(धर्मपथ)-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री त्वरित और प्रभावी योजनाओं के जन-जन प्रसारण में सोशल मीडिया के मुरीद हो गये हैं.उन्होने आज घोषणा की आगामी दिनों में शासकीय कार्यों में एवं सूचना प्रेषण में जो अधिकारियों और कर्मचारियों तक भेजी जायेगी में ट्विटर और फ़ेसबुक का इस्तेमाल किया जायेगा.
मुख्यमंत्री में कहा की किसी सूचना या आदेश को वर्तमान रूप में भेजने पर समय लग जाता है,अब सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी को सोशल मीडिया के जरिये यह सूचना तुरंत प्राप्त हो जायेगी.सिर्फ प्रशासनिक कार्यों में इसका इस्तेमाल किया जायेगा.
पिछले चुनावों में सोशल मीडिया ने जो क्रांतिकारी निर्णय लाने में भूमिका निभाई उसका प्रशासनिक तंत्र में उपयोग सराहनीय है.