भोपाल, 27 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ओर से भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौर के जरिए की जा रही सेंधमारी की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री गौर ने साफ कर दिया है कि उन्होंने कांग्रेस के ऑफर को ठुकरा दिया है।
पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय िंसह ने गौर से मुलाकात कर भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था। उसके बाद से सियासी हलचल तेज थी। अब गौर ने रविवार को साफ कर दिया कि उन्होंने कांग्रेस के ऑफर को ठुकरा दिया है।
गौर ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, “दिग्विजय सिंह ने ऑफर दिया था, जिस पर विचार करने को कहा था, अब उस ऑफर पर कोई विचार नहीं है, ऑफर को ठुकरा दिया है।”
ज्ञात हो कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय िंसंह बीते बुधवार की रात को गौर के घर खाने पर गए थे और इसी दौरान भोपाल से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था। स्वयं गौर ने इस बात का खुलासा किया था। गौर ने सिंह के ऑफर पर विचार की बात कही थी।