पिटोल (नि.प्र.) रविवार सुबह 8 बजे पिटोल पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुवें एसीसी गोल्ड प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी के मालिक दिनष्ेा भाई धनजी भाई सोनी राजकोट गुजरात से मध्यप्रदेष के कई बडे षहरों मे सोने के आभूषण बेचने वाले इस व्यापारी सेे 1 करोड से अधिक मूल्य का तकरीबन 5 किलो सोने के आभूषण जप्त किये। पुलिस ने कार से ले जाये जा रहे इन सोने के आभूषणों केा पुख्ता दस्तावेजों के, साथ नही होने केे कारण संग्दिध मानते हुवे यह कार्यवाही की है।
उल्लेखनिय है की पिटोल की एकिकृत जाॅच चोकी पर गत 1 माह से वाहनों की चेकींग चल रही है उक्त चेंकींग के दोरान 15 वी वाहिनी विसबल के जवानांे ने एक वोक्स वेगन कार क्रमांक जी जे 03 एफ डी 6279 मे दो महिला एवं एक पुरूष के साथ जा रहे दिनेष धनजी भाई सोनी निवासी राजकोट को कार से परिवहन कर ले जाते हुवें 5 किलो सोना जप्त किया। प्रकरण मे दिन धनजी भाई को आरोपि बनाया गया हैं जिन्होने पकडे गये सोने का अपने आप को मालिक बताया है।
5 किलो सोना फिर भी बिल कच्चा………….
इतनी बडी मात्रा मे सोना की रकम होने पर भी व्यापारी दिनेष कच्चा बिल जो की दिनंाक 19.04.2014 का राजकोट का है जिसमें किमत का कोई पूर्ण विवरण ना पाये जाने से व्यापारी संदेह के घेंरे मे आता है। व्यापारी माल को रतलाम ले जाने के बारे मे कहता है किन्तु उससे पुलिस द्वारा पूछे जाने पर कि रतलाम मे माल कहा ले जाना है तो व्यापारी द्वारा पुलिस पर रोब दिखा रहा था।
इन्ट्रीग्रेटेड जाॅच चोकी पर प्रत्येक वाहनों की संघनता से जाॅच कर रहें एपीसी संत बहादूर, कैलाषचन्द्र, दिेनेष राठौर, सुनिल परिहार, एवं महेष भदौरीया ने जिला मुख्यालय पर बडी मात्रा में कार मे ले जाये जा रहें सोने के आभुषणों की सूचना दीं। सूचना पर तत्काल पिटोल पहुची अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति रचना भदोैरीया, झाबुआ थाना प्रभारी आर सी भाकर, उप निरीक्षक एस डी सिंह एवं पिटोल चोंकी प्रभारी ओपी मोहता ने दस्तावेजों की पडताल की जो पुख्ता नही पाये गयें।
एक माह मे दो बार चांदी व अबकी बार सोना …………………
गोरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात ंएवं मध्यप्रदेष राज्य कि सीमा पर स्थापित पिटोल में लगायी गयी उक्त अस्थायी जाॅच चोकी पर कडी नजर रखी जा रही है। उसी तारत्म्य मे की जा रही जाॅच में एक बार फिर जाॅच कर रहे विसबल के जवानों के दल को बडी सफलता मिली है। इसके पूर्व दो मर्तबा तकरीबन 50-50 किलों के आसपास बगैर दस्तावेेज के चांदी उक्त स्थल पर पकडी गयीं है जिन्हें सग्दिध होने पर न्यायालय भेजा गया था।
’’ चेकिंग के दोरान राजकोट गुजरात के व्यापारी से 5 किलों सोना किमत तकरीबन 1 करोड से अधिक संग्दिध होने पर जप्त किया है जिसकी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।’’
श्रीमति रचना भदौरीया
, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस झाबुआ
’’आरोपि दिनंेष सोनी से कार मे परिवहन कर ले जाये जा रहे सोने के वजन, किमत, सहित अन्य आवष्यक दस्तावेज नही मिले हैं जिसको लेकर पुलिस ने इसे संग्दिध मानते हुवें भादवि की धारा 102 के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया हेैं मामला गम्भीर किस्म का होने के कारण इसे चूनाव आयोग को भी भेजा जाकर जाॅच की जायेंगी।’’
आर सी भाकर
थाना प्रभारी झाबुआ