भोपाल, 22 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पर्यटन को और गति देने के मकसद से शुक्रवार को राज्य पर्यटन विकास निगम एवं थॉमस कुक के बीच करार हुआ है।
दोनों के बीच हुए एमओयू के मुताबिक, देश के 20 शहरों में थॉमस कुक द्वारा मध्यप्रदेश पर्यटन को लेकर ट्रेवल एजेंट्स एवं टूर ऑपरेटर्स को राज्य के पर्यटन स्थलों के विषय में विस्तृत जानकारी दी जाएगी तथा अन्य सुविधाओं के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।
पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक हरि रंजन राव की उपस्थिति में एमओयू पर निगम की ओर से महाप्रबंधक प्रशिक्षण शरद नौटियाल एवं थॉमस कुक की ओर से वाइस प्रेसिडेंट स्मिता गुलवदे ने हस्ताक्षर कर एमओयू का आदान-प्रदान किया। देश के जिन 20 शहरों में थॉमस कुक द्वारा प्रशिक्षण एवं क्विज कार्यक्रम किया जाएगा, उनमें विभिन्न राज्यों के प्रमुख व्यावसायिक शहर शामिल हैं।