भोपाल 16 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के गरोठ विधानसभा उपचुनाव में आठ उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। यहां केंद्रीय सुरक्षा बल की चार कंपनियां तैनात की जाएंगी।
निर्वाचन कार्यालय से दी गई जानकारी में बताया गया है कि 27 जून को होने वाले गरोठ उपचुनाव में मुकाबला आठ उम्मीदवारों के बीच है। इनमें भारतीय जनता पार्टी के चंदर सिंह सिसोदिया, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के सुभाष कुमार सोजतिया तथा निर्दलीय अब्दुल रशीद, देवीलाल धाकड़, प्रहलाद सिंह चौहान, बालाराम हाटेला, महमूद और श्यामलाल मालवीय शामिल हैं।
गरोठ विधानसभा क्षेत्र के लिए सुरक्षा की दृष्टि से भारत निर्वाचन आयोग ने सीआरपीएफ की चार कम्पनियां आवंटित की हैं। सीआरपीएफ आगामी 23 जून से क्षेत्र में तैनात होगी। एक कम्पनी में 90 से 100 पुलिसकर्मी रहेंगे। इस प्रकार लगभग 360 से 400 सुरक्षाकर्मी शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे। क्षेत्र में 263 मतदान केन्द्र हैं।
निर्वाचन संबंधी शिकायतों की जांच के लिए आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का पैनल बनाया है। यह पैनल चुनाव के दौरान आने वाली शिकायतों की सुनवाई करेगा।