(खुसर-फुसर)– भोपाल स्थित एक मंत्री जी के बंगले में उनकी अनुपस्थिति में उनके नए-नवेले अधिकारी की पौ-बारह हो गयी है.मंत्री जी विधानसभा चुनाव में प्रदेश से बाहर हैं और मंत्री जी के पी ए जी को मंत्री के सभी अधिकार मिले हुए हैं.इस समय का फायदा उठाते हुए ये महाशय मंत्री बनने के सारे अरमान पूरे कर रहे हैं.
एक दिन कुछ खबरनवीस मंत्री आवास पर पहुँच गए,वहां तब ये महाशय अपने आप को मंत्री जी के यहाँ से बोलना बता कर किसी जिले के बड़े अधिकारी से कुछ जानकारी की फरमाइश कर रहे थे,लेकिन वे अधिकारी भी बड़े आवारा किस्म के थे उन्होंने भी फ़ोन नम्बर पूछ लिया और कई विधियों से तस्दीक करने लगे,उधर अधिकारी इधर खबरनवीस साहब हडबडा गए लेकिन घाघ तरीके से अपने आप को संभाले रहे लेकिन खबरनवीसों को मामला समझते देर नहीं लगी और बात बंगले से बाहर निकल गयी.सुना है ये महोदय एक बिल्डर के लिए जबरजस्त पैरवी भी कर रहे हैं .आपको बता दें नगर-निगम और फार्मेसी का इनका कार्यकाल बदनामी भरा रहा है.एक पत्रिका के सम्पादक महोदय इनसे बात करने के लिए फोन करते थे लेकिन इन्होने फोन उठाना बंद कर दिया.
अब अधिकारी महोदय बिना पद के मंत्री पद का आनंद ले रहे हैं,भाई मंत्री तो बन गए भले ही कुछ दिन के.