(धर्मपथ)- 10 सीट मध्यप्रदेश और 7 सीट छत्तीसगढ के लिये तूफ़ानी प्रचार का दौर आज शाम से थम गया.दिग्गजों ने रोड शो किया,आज भाजपा और कॉंग्रेस के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी.
मध्यप्रदेश में बची सभी 10 सीटों पर कड़ी टक्कर है,कल से बिना शोर शराबे के मुलाकात कर अपने पक्ष मे मतदान के लिये उम्मीदवार जनता को प्रेरित करेंगे.लेकिन यह तो तय है की इन सीटों पर कौन जीतेगा यह आंकलन करना कठिन होगा.