भोपाल, 27 जून(आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के गरोठ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए शनिवार को 71 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान शांतिपूर्ण रहा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार, गरोठ निर्वाचन क्षेत्र के 263 मतदान केंद्रों में शाम पांच बजे तक वोट डाले गए।
मतदान केंद्रों में सुबह आठ बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थीं। पहले दो घंटे में जहां 17 प्रतिशत वोट पड़े, वहीं एक बजे तक मतदान का प्रतिशत 33 को पार कर गया। मतदान खत्म होने तक 71 प्रतिशत से अधिक मतदाता मतदान कर चुके थे।
मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए 1200 अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया। इनके अलावा बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी तैनात रहा।
इस उपचुनाव में आठ प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 18 हजार 887 मतदाता हैं। इनमें पुरुष एक लाख 12 हजार 685, महिलाएं एक लाख 6 हजार 201 और एक किन्नर (थर्ड जेंडर) मतदाता शामिल है।