भोपाल, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में आयकर विभाग की टीमों द्वारा रविवार तड़के भोपाल व इंदौर में मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों सहित कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापे मारने की कार्रवाई सोमवार को भी जारी रही। भोपाल में गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के संचालक अश्विनी शर्मा के आवास व ऑफिस से 10 करोड़ से ज्यादा की रकम ओर दस्ताव आयकर विभाग द्वारा जब्त किए गए हैं।
फर्जी कंपनी और हवाला के जरिए कई करोड़ की हेराफेरी की बातें भी सामने आ रही हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल में प्लेटिनम प्लाजा जिसमें अश्विनी शर्मा का आवास और कार्यालय है, वहां से आयकर विभाग के हाथ बड़ी मात्रा में महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य सामग्री लगी है। इन दस्तावेजों सहित अन्य सामग्री को आयकर विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया और दोपहर बाद एक कैश वाहन के जरिए उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।अनुमान है कि, इस कैश वाहन में नगदी व कुछ दस्तावेज थे।
सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग ने अश्विनी शर्मा और प्रतीक जोशी के प्लेटिनम प्लाजा स्थित आवास व दफ्तर से 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जब्त की है। साथ ही लेनदेने के दस्तावेज भी मिले हैं।
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री के करीबी प्रवीण कक्कड़ के भोपाल व इंदौर के कार्यालय व आवास, भोपाल में एनजीओ के संचालक अश्विनी शर्मा और एक अन्य व्यक्ति प्रतीक जोशी के बहुमंजिला प्लेटिनम प्लाजा में स्थित निवास व कार्यालयों पर रविवार सुबह छापे मारे गए। यह कार्रवाई सोमवार को भी जारी रही।
सूत्रों के अनुसार, “आयकर विभाग की कार्रवाई में कक्कड़ के इंदौर निवास के अलावा भोपाल में अश्विनी शर्मा के निवास और कार्यालय से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। बड़ी मात्रा मे जेवरात भी मिले हैं।”
सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों जबलपुर में चार करोड़ से ज्यदा की रकम पकड़ी गई थी जो हवाला के जरिए भेजी गई थी। आयकर विभाग को आशका है कि इसी तरह हवाला और फर्जी कंपनियों के जरिए कई करोड़ की हेराफेरी हुई होगी।
कटनी जिले में बीते साल हवाला का खुलासा हुआ था, जिसमें कई सौ करोड़ रुपये की बात सामने आई थी।
आयकर विभाग की छापे की कार्रवाई सोमवार को भी जारी रहीं। इस दौरान आयकर विभाग के दल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी प्रवीण कक्कड़ से इंदौर और अश्विनी शर्मा से भोपाल में पूछताछ की।
आशंका है कि इस नकदी का उपयोग लोकसभा चुनाव के दौरान किया जाने वाला था। इसके अलावा आयकर विभाग को सोने-चांदी के जेवरात और कई गोपनीय दस्तावेज भी मिले हैं। इन दस्तावेजों में लेन-देन का ब्यौरा तो है ही, साथ में कई अधिकारियों के तबादलों का भी जिक्र है।
सूत्रों के अनुसार, कक्कड़ और अश्विनी शर्मा से रविवार को रातभर पूछताछ हुई। इस दौरान कक्कड़ और शर्मा की पूछताछ करने वाले अफसरों से कुछ बहस भी हुई। जांच दल को इंदौर में कक्कड़ के चार्टर एकाउंटेंट ने बीते वर्षो में दाखिल किए गए आयकर का ब्यौरा भी सौंपा।
दिल्ली से आईं आयकर विभाग की टीमों ने रविवार तड़के भोपाल व इंदौर में एक साथ छापेमारी शुरू की। टीमों ने भोपाल में कक्कड़ के नादिर कालनी, इंदौर के योजना 74 के आवास, विजयनगर स्थित कार्यालय, डीसीएम हाइट्स के कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर छापे मारे।
जिन स्थानों पर छापेमारी चल रही है, वह पूरी तरह सीआरपीएफ की सुरक्षा में है। पुलिस बल को उसके आसपास भी जाने की अनुमति नहीं है। रविवार रात को सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के बीच विवाद की स्थिति भी बन गई थी।