सारंगपुर– मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। शुक्रवार तड़के जिले के सारंगपुर में एक कार सवार परिवार के साथ गुंडों ने न सिर्फ मारपीट बल्कि लूटपाट भी की। आरोपी 12 हजार रुपए, दो तोला सोने के आभूषण, बैग में रखे जूते, टी-शर्ट, जैकेट, चड्डी-बनियान तक उठा ले गए।
इंदौर के गीता भवन निवासी आदेश सिंह अपने परिवार के साथ ग्वालियर में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। कार में तीन पुरुष, एक महिला और दो बच्चे सवार थे। हाईवे पर ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास उनकी कार का टायर पंक्चर हो गया। जैसे ही वे टायर बदलने लगे, तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनपर लाठियों से हमला कर दिया।