रायसेन– मध्य प्रदेश के कई जिलों में अवैध शराब की बिक्री की शिकायतें आती रही हैं। राजधानी भोपाल में भी हाल के दिनों में अवैध शराब बिक्री की कई घटनाएं आ चुकी है। प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र पटेल ने भी अवैध शराब बिक्री को लेकर चिंता व्यक्त कीहै। उन्होंने बाकायदा इस मामले में सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की है। साथ ही जिला प्रशासन को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
शनिवार को राज्यमंत्री नरेंद्र पटेल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि उन्होंने अपने क्षेत्र उदयपुरा में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश प्रशासन को दिए हैं। वहीं, उन्होंने जनता से अपील की कि अगर किसी के पास अवैध शराब से जुड़ी कोई शिकायत हो तो उनके वॉट्सएप नंबर पर साझा करें।
इस संबंध में मंत्री पटेल ने मीडिया से कहा कि उन्हें तो कई स्थानीय लोगों से इस बारे में शिकायत मिली थी कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री होती है। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों से इस मामले में एक्शन लेने के लिए कहा। जनता की शिकायतों के बाद फेसबुक पर पोस्ट किया है ताकि लोग परेशानी साझा कर सकें।
यह पहली घटना नहीं है जब उदयपुरा विधानसभा सीट से पहली बार चुनकर आए राज्यमंत्री नरेंद्र पटेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाए हैं। नवंबर में उन्होंने अपने क्षेत्र में बाड़ी-बरेली के बीच टोल प्लाजा पर खुद रेत से ओवरलोड डंपर रोके थे। उन्होंने वजन तुलवाकर सीधे पुलिस को कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे। वह अवैध खनन के खिलाफ लगातार मुखर रहे हैं।