मुंबई, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। मनोज बाजपेयी ने अपनी आगामी फिल्म ‘ट्रैफिक’ में कड़ी मेहनत की है। यह छह मई को रिलीज हो रही है। इससे पूर्व मनोज ग्रीन कॉरिडोर द्वारा हार्ट ट्रांसप्लांट कर बचाए गए 10 लोगों से मिलेंगे।
मनोज देखना चाहते हैं कि नई जिंदगी का अनुभव कैसा होता है। किसी के ‘लाइफ सेविंग एफर्ट’ को दुनिया के सामने लाने के लिए मनोज का यह प्रयास है।
‘ट्रैफिक’ में मनोज एक ट्रैफिक कांस्टेबल की भूमिका में हैं। जिसमें उन्हें एक जिंदा दिल को मुंबई से पुणे 150 किलोमीटर की दूरी को बिना रुकावट तय करवाते दिखाया गया है। वह इस किरदार को निभाते वक्त भावुक हो गए थे।
ग्रीन कॉरिडोर के बारे में उन्होंने कहा, “ग्रीन कॉरिडोर एक अच्छी मानवीय पहल है, जिसके कारण कई लोगों की जि़ंदगी बदल गई है। इस अच्छी पहल से जिन लोगों की जान बची है, मैं उनसे जल्द मिलूंगा। ‘ट्रैफिक’ से हमें काफी उम्मीदें हैं। फिल्म के माध्यम से ग्रीन कॉरिडोर जैसी अनूठी पहल के बारे में जागरूकता फैली है। मैं उम्मीद करता हूं कि इससे देश में और भी ग्रीन कॉरिडोर बनाए जाएंगे।”
दमदार कहानी व जबर्दस्त स्टार कास्ट से सजी ‘ट्रैफिक’ के निर्देशक दिवंगत राजेश पिल्लई हैं।