नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शनिवार को यहां एक विशाल रोड शो निकाला। तिवारी पूर्वोत्तर दिल्ली लोकसभा सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं।
इस सीट पर तिवारी का मुकाबला दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष और तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित और आम आदमी पार्टी (आप) के दिलीप पांडे से है। तिवारी का 15 किलोमीटर लंबा रोड शो उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एमआईजी फ्लैट्स से शुरू होकर शहादरा, जगतपुरी और मानसरोवर पार्क होते हुए लोनी रोड तक गया।
रोड शो में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे।
भोजपुरी अभिनेता और गायक की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ लग गई जिससे क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया।
तिवारी ने इससे पहले इसी सप्ताह अपने संसदीय क्षेत्र में अपना नामांकन करने के दौरान भी ऐसा ही एक रोड शो किया था।
दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर चुनाव छठे चरण के तहत 12 मई को होंगे।
पिछले लोकसभा चुनाव में सभी लोकसभा सीटें जीतने वाली भाजपा, कांग्रेस और आप के साथ त्रिकोणीय मुकाबले में है।