मुंबई, 1 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोईराला का कहना है कि हिंदी फिल्म जगत शानदार है।
मनीषा ने यहां शनिवार रात आयोजित ब्रिटानिया फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह में शिरकत की। इस दौरान वह भावुक भी हो गईं।
मनीषा हाल ही में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से उबरी हैं।
उन्होंने रविवार को ट्विटर पर लिखा, “बीती रात फिल्मफेयर समारोह में शामिल होना अतीत की यादों को ताजा करने जैसा था। मुझे अपने शुरुआती कुछ अवॉड्स याद हैं..चीजें कैसे बदल जाती हैं..लेकिन अब भी जो बात मेरे दिल के करीब है, वह है यह शानदार हिंदी फिल्म जगत।”
मनीषा को ‘बॉम्बे’ (1995) और ‘खामोशी : द म्यूजिकल’ (1996) फिल्मों के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड दिए गए हैं।
शनिवार रात आयोजित 60वें फिल्मफेयर अवॉर्डस में अनुभवी अभिनेत्री कामिनी कौशल को उनके अपूर्व योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
अभिनेत्री जया बच्चन ने कामिनी को अवॉर्ड दिया।
मनीषा ने फिल्मफेयर के अनुभव के बारे में लिखा, “जिस तरह सब लोग कामिनी कौशल के सम्मान में खड़े हुए, वह शानदार था। रेखा जी देर तक खड़ी रहीं, जब तक कामिनी जी मंच से नीचे नहीं आ गईं, जया जी कितनी शालीन लग रही थीं।”
अभिनेता शाहिद कपूर को फिल्म ‘हैदर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री कंगना रनौत को फिल्म ‘क्वीन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया।