नई दिल्ली/इस्लामाबाद (एजेंसियां)। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ कश्मीर को लेकर चौथा युद्ध छिड़ने की धमकी देने के बाद अपने बयान से पलट गए। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस मुद्दे पर करारे जवाब के कुछ घंटों बाद ही उनकी सफाई आ गई। नवाज के बयान पर मनमोहन ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि
पाक के लिए ऐसा कोई युद्ध जीतना मेरे जीवनकाल में तो संभव नहीं है। डा. सिंह ने यह बात नौसेना दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह के दौरान कही। उस समय वहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत देश का शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व मौजूद था। वह नवाज शरीफ द्वारा एक समाचार पत्र को दिए गए कथित बयान पर प्रतिक्रि या व्यक्त कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीर ज्वलंत मुद्दा है जो ‘भारत के साथ चौथी बार युद्ध भड़का सकता है।’ यह कथित बयान पाकिस्तान के एक प्रभावशाली दैनिक में प्रकाशित हुआ है। हालांकि बाद में शरीफ के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर परिषद में कभी ऐसी बात नहीं कही
पहले क्या बोले थे नवाज
मेरा सपना भारतीय कश्मीर को ‘आजाद’ देखने का है और मुझे उम्मीद है कि यह इसी जिंदगी में हो जाएगा। कश्मीर एक फ्लैश प्वाइंट है और यह किसी भी वक्त दो परमाणु शक्तियों के बीच चौथी जंग छेड़ सकता है। भारत ने हमें हथियारों की होड़ में घसीटा है । अगर हमारे पास कोई विकल्प होता, हम ये खर्च सामाजिक क्षेत्र, विकास एवं गरीबी हटाने में करते।