Mumbai: मध्य प्रदेश और ओडिशा का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) चालू कीमतों पर 2021-22 तक छह वर्षो में दोगुना से अधिक बढ़ा. रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने एक रिपोर्ट में कहा कि मध्य प्रदेश ने आर्थिक वृद्धि के लिहाज से महामारी के बावजूद उल्लेखनीय प्रदर्शन किया और उसकी अर्थव्यवस्था 2015-16 के मुकाबले 2021-22 में दोगुनी से अधिक बढ़ गई. महाराष्ट्र ने उच्चतम जीएसडीपी के साथ सूची का नेतृत्व किया,और उसके बाद तमिलनाडु था, यह कहते हुए कि दोनों राज्यों ने वित्त वर्ष 22 में अपने शीर्ष स्थान को बरकरार रखा है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में मध्य प्रदेश शीर्ष 10 जीएसडीपी वाले राज्यों में शामिल हो गया. शीर्ष 10 में शामिल होने वाला मध्य प्रदेश एकमात्र राज्य है. सूची से केरल को बाहर होना पड़ा. जीएसडीपी के लिहाज से शीर्ष 10 राज्यों की सूची में मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं. इस सूची में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है और उसके बाद तमिलनाडु का स्थान है. कर्नाटक तीसरे और गुजरात चौथे स्थान पर है.