भोपाल, 9 जून(आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य िंहस्सों में मंगलवार सुबह हवाएं चल रही हैं, जिसने उमस से राहत दिलाई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान आंधी के साथ फुहारें पड़ने का अनुमान जताया है।
राज्य के कई हिस्सों में सोमवार शाम आंधी के साथ आई बारिश की वजह से मंगलवार सुबह अपेक्षाकृत कुछ कम गर्मी है। हवा चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान अधिकांश हिस्सों में आंधी के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, इंदौर व उज्जैन में लू का असर देखा जा सकता है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री, इंदौर में 24.8 डिग्री, ग्वालियर में 28 डिग्री और जबलपुर में 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं एक दिन पहले यानी सोमवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री, इंदौर में 36.4 डिग्री, ग्वालियर में 46 डिग्री और जबलपुर में 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।