भोपाल, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बुधवार सुबह तेज धूप रही। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
राज्य में पिछले दिनों हुई बारिश से तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा जा रहा था, लेकिन बुधवार सुबह निकली चटख धूप ने उमस बढ़ा दी। हवाएं भी धीरे-धीरे गर्म होने लगी हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान राजधानी भोपाल सहित अधिकांश इलाकों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, इंदौर में 16 डिग्री, ग्वालियर में 19.8 डिग्री तथा जबलपुर में 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, मंगलवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री, इंदौर में 35.4 डिग्री, ग्वालियर में 32 डिग्री तथा जबलपुर में 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।