भोपाल- मध्य प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या में आश्चर्यजनक बढ़ोतरी हुई है। पिछले पांच महीने में राज्य में 35 हजार 186 बेरोजगार बढ़ गए। इसका खुलासा सरकार के जारी किए गए आंकड़ों में हुआ है। इसके पहले मई 2024 में सरकार ने विधानसभा में बेरोजगारों की संख्या 25 लाख 82 हजार 759 बताई थी।
दरअसल, कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने सवाल किया था कि 20 नवंबर 2024 की स्थिति में एमपी में रजिस्टर्ड बेरोजगारों की संख्या और एक साल की अवधि में सरकारी और निजी क्षेत्र में चयन की जानकारी दी जाए।