भोपाल, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य जगहों पर बुधवार सुबह छाए बादलों ने धूप से राहत दिलाई। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
मौसम में आए बदलाव की वजह अरब सागर की ओर से आ रही नमी और हवाओं की दिशा में हुआ बदलाव माना जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान ग्वालियर, चंबल संभागों के अलावा उज्जैन, रतलाम व धार जिलों में बौछारें पड़ सकती हैं।
राजधानी भोपाल में बुधवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, इंदौर में 21 डिग्री, ग्वालियर में 21.8 डिग्री और जबलपुर में 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं एक दिन पहले मंगलवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 41 डिग्री, इंदौर में 38 डिग्री, ग्वालियर में 41.3 और जबलपुर में 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।