भोपाल, 10 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य िंहस्सों में बुधवार सुबह धूप का असर कुछ कम है। इसकी वजह आंध्र प्रदेश में बना हवाओं का चक्रवात बताया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में आंधी के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है।
राज्य में अन्य दिनों की तुलना में गर्मी कुछ कम है। धूप भी अपेक्षाकृत कुछ कम चुभनभरी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान आंधी आ सकती है। कहीं-कहीं बौछारें भी पड़ सकती हैं। वहीं, ग्वालियर, चंबल, रीवा व सागर संभागों में लू चलने की आशंका है।
मध्य प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव का क्रम बना हुआ है। राजधानी भोपाल में बुधवार को न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री, इंदौर में 25 डिग्री, ग्वालियर में 27.4 डिग्री और जबलपुर में 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं एक दिन पहले यानी मंगलवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री, इंदौर में 34.5 डिग्री, ग्वालियर में 43.3 डिग्री और जबलपुर में 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।