पन्ना-मध्य प्रदेश के पन्ना शहर के रहने वाले मजदूर रामप्यारे प्रजापति को एक नायब हीरा मिला है। प्रजापति को उथली हीरा की खदान से कल बुधवार को 14.09 कैरेट जैम क्वालिटी का नायाब हीरा मिला। जिसके बाद मजदूर रामप्यारे प्रजापति ने इसे जिला हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है।
हीरे के जानकारों के मुताबिक, हीरे की कीमत 70 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। हीरे का आकर चपटा लंबा और अष्टांग एवं हीरा हरे पानी के रंग का है। बता दें कि पन्ना में पांच दिन पहले ही शनिवार को भगवानदास नामक मजदूर को भी दो हीरे मिले थे। मजदूर रामप्यारे प्रजापति ने कहा कि, उसने एक महीने पहले ही कृष्णा कल्याणपुर गाँव में हीरा खदान का पट्टा लिया था।