भोपाल-मध्य प्रदेश में 29 जून को रिक्त हो रही राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव दस जून को कराया जाएगा। चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को रिटर्निंग आफिसर विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह जारी करेंगे। इसके साथ ही नामांकन पत्र जमा करने का काम प्रारंभ हो जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच एक जून को होगी और तीन जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
विधानसभा के प्रमुख सचिव ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 31 मई तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। यदि मतदान की नौबत आई तो दस जून को सुबह नौ से चार बजे तक मतदान कराया जाएगा। इसके एक घंटे बाद पांच बजे से मतगणना प्रारंभ होगी और इसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। चुनाव के लिए पूरी प्रक्रिया विधानसभा के समिति कक्ष में संपन्न् कराई जाएगी। नामांकन पत्र 11 से तीन बजे तक स्वीकार होंगे।