भोपाल- मध्य प्रदेश में भाजपा की मोहन सरकार बनने के करीब सात महीने बाद मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंपे गए हैं। सोमवार देर रात इसकी लिस्ट जारी की गई। इसमें सीएम मोहन यादव ने इंदौर जिले का प्रभार अपने पास रखा है। डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल सागर और शहडोल के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं। वहीं, जगदीश देवड़ा को जबलपुर और देवास जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
राजधानी भोपाल और राजगढ़ जिले की कमान MSME मंत्री चैतन्य काश्यप को दी है। कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल जैसे सीनियर मंत्रियों को भोपाल, ग्वालियर जैसे जिलों के प्रभार नहीं दिए।कैलाश विजयवर्गीय को सतना और धार का प्रभार दिया है। पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल को रीवा और भिंड की जिम्मेदारी मिली है। पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह को छिंदवाड़ा की कमान सौंपी गई है।