महेश्वर-मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव खरगोन जिले के महेश्वर में आज कैबिनेट मीटिंग करेंगे. इस कैबिनेट मीटिंग धार्मिक स्थलों में शराबबंदी का प्रस्ताव आएगा. जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के कुल 17 शहर, जो धार्मिक नगरी कहलाते हैं, इन शहरों में शराबबंदी होगी.
डॉ. मोहन यादव ने शराबबंदी को लेकर कहा कि समाज में नशाखोरी की आदत, खासकर शराब से परिवार के परिवार बराबद हो जाते हैं। यह बहुत बड़ा कष्ट है। हमने संकल्प लिया है हमारी सरकार के माध्यम से 17 अलग-अलग धार्मिक नगरियों में शराबबंदी करने की घोषणा करते हैं।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, पांच साल के अंदर 2.70 हजार पद भरे जाएंगे। शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में हम लगातार काम कर रहे हैं। नरसिंहपुर मां नर्मदा के किनारे बसा है, महेश्वर भी नर्मदा के किनारे बसा है। देश भर में सांस्कृतिक अनुष्ठान हो रहे हैं। देवी अहिल्याबाई की बदौलत बाबा विश्वनाथ मुस्कुरा रहे हैं। हमारा भी संकल्प है जहां-जहां भगवान कृष्ण के पैर पड़े वहां-वहां धार्मिक स्थान विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा एक बड़ा निर्णय कल (24 जनवरी) माहेश्वर में लिया जाएगा। हम अपने एक – एक स्थान को धार्मिक आस्था का केंद्र बनाएंगे। समाज में नशाखोरी की आदत, इससे परिवार के परिवार नष्ट हो गए हैं। हम 17 अलग अलग धार्मिक शहरों में पूरी शराबबंदी की घोषणा करते हैं। कोई देशी-कोई विदेशी नहीं।