वेटिकन, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य पूर्व और अफ्रीका में शांति और सुलह के लिए पोप फ्रांसिस ने कैथोलिक नेताओं को एकजुट होने का आह्वान किया।
शुक्रवार को वेटिकन में आयोजित एक समारोह में पोप फ्रांसिस ने सीरिया, इराक, जेरूसलम और वेस्ट बैंक में हो रही हिंसा और मानव त्रासदी पर चिंता जाहिर की।
पोप ने कहा कि इन घटनाओं में निर्दोष लोग मारे जा रहे यह एक बड़ी मानव त्रासदी है।