बिश्केक, 12 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को किर्गिस्तान की राजधानी में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर मोदी ने कहा कि उन्होंने (महात्मा गांधी) दुनिया को प्रभावी बदलाव लाने के लिए अहिंसा का रास्ता दिखाया।
मोदी ने कहा यद्यपि मध्य एशिया का यह उनका पहला दौरा है, वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्होंने दो देशों में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया है।
मोदी ने रविवार को तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात के एक पारंपरिक चिकित्सा और योग केंद्र में गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया था।
उन्होंने कहा कि दुनिया आज दो बड़ी चुनौतियों, आतकंवाद और जयवायु परिवर्तन से जूझ रही है। वहीं महात्मा गांधी ने हमें अकेले दिखाया था कि दोनों समस्याओं से कैसे निपटें।
मोदी ने बाद में ट्वीट कर कहा, “गांधी जी की प्रतिमा के अनावरण के दौरान उत्साह को देखकर खुश हूं। भारतीय समुदाय के ज्यादातर लोग, विशेष रूप से नौजवान छात्रों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की।”
उन्होंने कहा, “किर्गिस्तान और भारत भौगोलिक, एतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से जुड़े हुए हैं। अहिंसा और बातचीत ज्यादा कारगर है। महात्मा गांधी ने यह दिखाया है कि हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है।”