Saturday , 29 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » प्रशासन » मध्यप्रदेश शासन में तबादले

मध्यप्रदेश शासन में तबादले

4906-300x189राज्‍य शासन ने 13 आईएएस अधिकारियों की नई पदस्‍थापना के आदेश जारी किये हैं, इनमें तीन कलेक्‍टर अशोकनगर, नरसिंहपुर एवं पन्‍ना के स्‍थानान्‍तरण शामिल हैं। वहीं तीन वरिष्‍ठ अधिकारियों को अतिरिक्‍त प्रभार भी सौंपा गया हैं। वर्ष 1991 बैच की पदोन्‍नति का आदेश भी जारी हो गया हैं। इसमें 9 अधिकारियों को पदोन्‍नत कर वहीं पदस्‍थ रखा गया हैं। 

अतिरिक्‍त प्रभार 

प्रसन्‍न कुमार दास अपर मुख्‍य सचिव वाणिज्‍य, उद्याेग एवं रोजगार विभाग को अपने वर्तमान कर्तव्‍यों के साथ-साथ सार्वजनिक उपक्रम विभाग का अतिरिक्‍त प्रभार, के. सुरेश प्रमुख सचिव सामान्‍य प्रशासन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिक तथा परिवहन विभाग (अतिरिक्‍त प्रभार) को केवल परिवहन विभाग के अतिरिक्‍त प्रभार से मुक्‍त करते हुए वर्तमान कर्तव्‍यों के साथ-साथ सामान्‍य प्रशासन विभाग (मानव अधिकार) का प्रभार अतिरिक्‍त रूप से दिया गया है। इसी आदेश में आरके स्‍वाई प्रमुख सचिव गृह विभाग को अपने वर्तमान कर्तव्‍यों के साथ-साथ जेल विभाग का प्रभार अतिरिक्‍त रूप से सौंपा गया हैं।

राज्‍य शासन ने संजीव कुमार झा सचिव परिवहन विभाग तथा प्रबंध संचालक मप्र राज्‍य सड़क परिवहन निगम का अतिरिक्‍त प्रभार को सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा पदेन अपर विकास आयुक्‍त, श्रीमती मधु खरे ओएसडी-सह-सचिव लोक सेवा आयोग इंदौर को सचिव राजस्‍व विभाग तथा प्रमुख राजस्‍व आयुक्‍त का अतिरिक्‍त प्रभार, मुकेश चन्‍द्र गुप्‍ता कलेक्‍टर पन्‍ना को अपर सचिव जल संसाधन तथा परियोजना संचालक, विश्‍व बैंक परियोजनाएं, जल संसाधन विभाग संचालक, जल एवं भूमि प्रबंधन संस्‍थान (वाल्‍मी) तथा मिशन संचालक सूक्ष्‍म सिंचाई एवं कृषि मिशन, संतोष मिश्रा संचालक लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण तथा पदेन अपर सचिव लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण को प्रबंध संचालक मध्‍यप्रदेश राज्‍य सहकारी विपणन संघ, भोपाल, मनोहर लाल दुबे कार्यपालक संचालक एप्‍को तथा डीएमआई एवं पदेन अपर सचिव मप्र शासन लोक सेवा प्रबंधन विभाग को सचिव लोक सेवा आयोग इंदौर, डॉ. संजय गोयल कलेक्‍टर अशोक नगर को संचालक लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण तथा पदेन उप सचिव मप्र शासन लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग तथा संचालक भारतीय चिकित्‍सा पद्धति एवं हौम्‍योपेथी का अतिरिक्‍त प्रभार, नरेश पाल कुमार उप सचिव को कलेक्‍टर नरसिंहपुर, निसार अहमद उप सचिव मप्र शासन को सचिव अल्‍पसंख्‍यक आयोग तथा सचिव पिछड़ा वर्ग आयोग एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी मप्र वक्‍फ बोर्ड भोपाल को अतिरिक्‍त प्रभार, शिवनारायण सिंह चौहान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल को संचालक आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं भोपाल, रविन्‍द्र कुमार मिश्रा संयुक्‍त परिवहन आयुक्‍त ग्‍वालियर को कलेक्‍टर पन्‍ना, राजभैया प्रजापति उप सचिव श्रम विभाग को कलेक्‍टर अशोक नगर, श्रीमती अलका श्रीवास्‍तव अपर कलेक्‍टर उमरिया को मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल, संजीव सिंह कलेक्‍टर नरसिंहपुर को संचालक कौशल विकास जबलपुर पदस्‍थ किया गया हैं।

इसी आदेश में कहा गया है कि संजीव कुमार झा द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर रविन्‍द्र कूमार पस्‍तौर मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं पदेन सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा पदेन अपर विकास केवल सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा पदेन अपर विकास आयुक्‍त के अतिरिक्‍त प्रभार से मुक्‍त होंगे। श्रीमती रेणु तिवारी अपर सचिव परिवहन विभाग तथा नियंत्रक मुद्रण एवं लेखन सामग्री को अपने वर्तमान कर्तव्‍यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक मप्र सड़क परिवहन निगम का प्रभार अतिरिक्‍त रूप से सौंपा गया है। वहीं मधु खरे द्वारा प्रमुख राजस्‍व आयुक्‍त का कार्यभार ग्रहण करने पर आरके चतुर्वेदी राहत आयुक्‍त एवं पदेन प्रमुख सचिव राजस्‍व, पुनर्वास तथा धार्मिक न्‍यास एवं धर्मस्‍व विभाग तथा पुनर्वास आयुक्‍त एवं प्रमुख राजस्‍व आयुक्‍त केवल प्रमुख राजस्‍व आयुक्‍त के अतिरिक्‍त प्रभार से मुक्‍त होंगे।

मध्यप्रदेश शासन में तबादले Reviewed by on . राज्‍य शासन ने 13 आईएएस अधिकारियों की नई पदस्‍थापना के आदेश जारी किये हैं, इनमें तीन कलेक्‍टर अशोकनगर, नरसिंहपुर एवं पन्‍ना के स्‍थानान्‍तरण शामिल हैं। वहीं तीन राज्‍य शासन ने 13 आईएएस अधिकारियों की नई पदस्‍थापना के आदेश जारी किये हैं, इनमें तीन कलेक्‍टर अशोकनगर, नरसिंहपुर एवं पन्‍ना के स्‍थानान्‍तरण शामिल हैं। वहीं तीन Rating:
scroll to top