Mohan Yadav oath Taking Ceremony: मध्यप्रदेश में 13 दिसंबर को नई सरकार का गठन होगा. मोहन यादव मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद (MP New CM) की शपथ लेंगे. साथ में 2 डिप्टी सीएम का भी शपथ ग्रहण होगा. राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में दोपहर 12 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. न्यूज एजेंसी ANI ने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव के हवाले से इसकी जानकारी दी. मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में भी नवनिर्वाचित सरकार 13 दिसंबर को ही शपथ लेगी.
मोहन यादव को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का करीबी माना जाता है. वह तीन बार के विधायक और एक प्रमुख OBC नेता हैं. मोहन यादव ABVP के उज्जैन नगर मंत्री रह चुके हैं. साल 1982 में उन्होंने छात्र संघ सह-सचिव पद का चुनाव लड़ा और विजयी रहे. वह मध्यप्रदेश की केंद्रीय समिति के सदस्य भी रह चुके हैं. मोहन यादव MP विकास प्राधिकरण के प्रमुख, पश्चिम रेलवे बोर्ड के सलाहकार समिति के सदस्य और राज्य में शिक्षामंत्री भी रह चुके हैं.