(खुसुर-फुसुर)- मध्यप्रदेश में भाजपा के कुछ मंत्रियों द्वारा संगठन की न सुना जाना उन पर आफत ला सकता है.एक मंत्री तो रोज संगठन महामंत्री के दरबार में पेश होते देखे जाते हैं.दूसरे मंत्री को जैम कर फटकार लग चुकी है.
खबरची तो यह भी कहते हैं की हँसते मुस्कुराते ये मंत्री सिर्फ अपने लिए जीते हैं और किसी की नहीं सुनते क्योनी इन्हें गुरूर है की इनके आका बड़े बलशाली हैं.खैर इस दफे तो मंत्री जी की वो खबर ली गयी है की मंत्री जी की हंसी गायब है.मंत्री जी को वैसे तो पहले भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल रही थी लेकिन जैसे तैसे वे वापस आ गए लेकिन इस बार मुश्किल बड़ी है.