सतना, 27 फरवरी – मध्यप्रदेश के सतना जिले में हथियार माफियाओं द्वारा शस्त्र लायसेंस में छेड़छाड़ का बड़ा खुलासा हुआ है। अब तक इस मामले में विशेष कार्य बल (एसटीएफ ) 112 (एसटीएफ ) प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। चार सरकारी कर्मचारियों को भी आरोपी बनाया गया है। सतना जिले में पिछले दिनों हथियार माफियाओं की हरकतों का खुलासा हुआ था। इस मामले में एसटीएफ ने जांच शुरू की तो लगातार खुलासे होते गए। जांच में यह बात सामने आई है कि लाइसेंस में बड़े पैमाने पर छेड़छाड़ की गई है, लाइसेंस का दायरा बढ़ाया गया, एक राज्य के लाइसेंस को अखिल भारतीय स्तर में बदला गया है, वहीं दूसरे राज्यों जम्मू-कश्मीर, नगालैंड आदि राज्यों के हथियार लाइसेंस धारकों को राज्य में आने की अनुमति मिली। इसमें कई फर्जी लाइसेंस होने की भी आशंका जताई जा रही है।
एसटीएफ के अतिक्ति पुलिस महानिदेशक अशोक अवस्थी ने गुरुवार को संवाददाताओं से चर्चा में माना है कि हथियार लाइसेंस में छेड़छाड़ के अब तक 112 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, 37 मामले तो सिर्फ गुरुवार को दर्ज हुए। इसमें सरकारी कर्मचारियों की भी भूमिका सामने आई है। चार कर्मचारियों को आरोपी बनाया गया है।
सूत्रों का कहना है कि सतना में सरकारी शस्त्र लाइसेंस शाखा की तरह एक और समानांतर कार्यालय चल रहा था, जिसने लाइसेंसों में छेड़छाड़ और लाइसेंस जारी करने में धांधली की है।