भोपाल :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर मंत्रालय परिसर में समारोह में गायकों और नृत्य कलाकारों की प्रशंसा की। मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने भी मध्यप्रदेश गान और गीत पर आधारित नृत्य की प्रभावशाली प्रस्तुति के लिए कलाकारों को बधाई दी है। स्थापना दिवस पर आज आयोजित प्रथम कार्यक्रम में मंत्रालय के विस्तार भवन का शिलान्यास भी हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से मध्यप्रदेश गान और नृत्य ने सभी का ध्यान खींचा।
वरिष्ठ पत्रकार श्री महेश श्रीवास्तव की प्रख्यात गीत-रचना ‘सुख का दाता, सबका साथी, शुभ का ये संदेश है, माँ की गोद, पिता का आश्रय, मेरा मध्यप्रदेश है ‘ के गायन में मुख्य स्वर सुश्री आकृति मेहरा का था। इनके साथ श्री अखिलेश तिवारी, प्रसन्न राव, रितुल हज़ारिका, प्रवीण खानवे, प्रकाश केमे, सत्यम दीक्षित और शोएब ने प्रभावशाली गायन किया। इस गीत पर मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारियों के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया। नृत्य में संघरत्ना बनकर, मुस्कान ठाकुर, पलक मैथिल, कुसुम मंदारे, योगिता लोखण्डे, प्रीति बाकेकर, रिशिका ठाकुर, अतिथि बुर्रा, शुभांगी वर्मा, मौसमी शुक्ला एवं संध्या ठाकुर शामिल हुए। नृत्य निर्देशिका, श्रीमती संघमित्रा सूरज तायवाड़े थीं।