काराकस, 16 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा जारी एक फरमान की प्रतिक्रियास्वरूप वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो को विशेष विधायी शक्तियां प्रदान की गई हैं।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, रविवार को राष्ट्रपति भवन के बाहर हजारों की संख्या में उपस्थित सांसदों को संबोधित करने के दौरान मदुरो ने ये विशेष शक्तियां प्राप्त कीं।
यह साम्राज्यवाद विरोधी कानून सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा दूसरे और अंतिम चर्चा में पारित कर दिया गया।
इसके तहत प्राप्त शक्तियों के आधार पर मदुरो सांसदों के बीच चर्चा के बगैर किसी विधेयक पर हस्ताक्षर कर सकते हैं और कानूनों को मंजूरी दे सकते हैं।
इस कदम को संसदीय बहस के बाद नेशनल एसेंबली द्वारा पारित किया गया। इसके बाद सरकार के हजारों समर्थक संसद के बाहर जमा हो गए।
राष्ट्रपति ओबामा ने दिसंबर में लागू हुए एक अमेरिकी कानून के तहत नौ मार्च को वेनेजुएला को देश के लिए खतरा घोषित किया था।
अमेरिकी आदेश से वेनेजुएला के कुछ अधिकारियों पर प्रतिबंद मियाद बढ़ गई है। इन अधिकारियों पर वेनेजुएला में सरकारी विरोधी प्रदर्शनों के दौरान मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोप हैं।
मदुरो का दावा है कि सरकार के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन अमेरिका समर्थित प्रयास था, जिसमें 43 लोगों की मौत हो गई थी।
हालांकि राष्ट्रपति को विशेष विधायी शक्तियां दिए जाने के प्रस्ताव के खिलाफ मत देने वाले विपक्षी सांसदों ने इसे सत्ता हथियाने का एक रास्ता बताया।
मदुरो ने वेनेजुएला की तीन करोड़ आबादी में से कम से कम एक करोड़ आबादी से एक पत्र पर हस्ताक्षर करने का आह्वान भी किया, जिसमें अमेरिकी फरमान को रद्द करने की मांग की गई है। यह पत्र जनता के हस्ताक्षर के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा के पास भेजा जाएगा।