इंफाल, 27 फरवरी (आईएएनएस)। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन ने बुधवार को कहा कि राज्य पुलिस ने बिना यात्रा दस्तावेजों के राज्य में प्रवेश करने के आरोप में अभी तक 79 रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया है।
बीरेन ने मणिपुर विधानसभा में कांग्रेस विधायक के. रंजीत के सवाल के जवाब में इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने बताया, “गिरफ्तार 27 रोहिंग्या विदेशी अधिनियम के तहत अभी भी जेल में हैं, जबकि अन्य को रिहा कर दिया गया है।”
बीरेन ने कहा, “उन्होंने (रोहिंग्या) मोरेह कस्बे के रास्ते म्यांमार से और जिरि कस्बे के रास्ते पूर्वोत्तर राज्यों के विभिन्न हिस्सों से मणिपुर में प्रवेश किया था। हमने रोहिंग्याओं को पकड़ने के लिए पुलिस को सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया है।”
उन्होंने कहा कि मणिपुर सरकार ने असम की तरह राज्य में भी राष्ट्रीय नागरकि रजिस्टर लागू करने के लिए केंद्र सरकार से संपर्क किया था। इससे पुलिस को विदेशियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने में मदद मिलेगी।