Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मणिपुर : बंद से इंफाल पूर्व में जनजीवन प्रभावित

मणिपुर : बंद से इंफाल पूर्व में जनजीवन प्रभावित

इंफाल, 27 फरवरी (आईएएनएस)। मणिपुर में इंफाल पूर्व से एक जिले की मांग को लेकर शनिवार को आयोजित 48 घंटे के बंद से यहां जनजीवन प्रभावित हुआ है।

बंद का आह्वान जिरिबाम डिस्ट्रिक्टहूड डिमांड कमेटी ने किया है, जिसके कारण इंफाल को असम से जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-37 और अन्य मार्गो पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रही।

दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सरकारी कार्यालयों में भी बहुत कम उपस्थिति देखी गई।

जिरबम डिस्ट्रिक्टहूड डिमांड कमेटी जिरिबाम को पूर्ण जिले का दर्जा देने की मांग कर रही है, जो फिलहाल इंफाल पूर्व जिले में एक अनुमंडल है।

कमेटी ने मांग पूरी नहीं होने पर व्यापक विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

इंफाल पूर्व मणिपुर के नौ जिलों में से एक है, जिसका क्षेत्रफल 22,327 वर्गकिमी है।

राज्य सरकार नीतिगत रूप से पृथक जिला बनाने की मांग से सहमत है, लेकिन अभी तक इस दिशा में उसकी ओर से कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।

इस संबंध में यह भी शिकायत मिल रही है कि प्रस्तावित नए जिले के प्रक्षेपित क्षेत्र में कुछ जनजातीय इलाकों भी शामिल किया गया है, जिसे कमिटी ने सिरे से खारिज किया है।

उधर, कई नागा संगठन यह कह रहे हैं कि प्रस्तावित नए जिले के में कोई भी नागा गांव शामिल नहीं होना चाहिए जो मुश्किल कार्य है, क्योंकि राज्य के पहाड़ी इलाकों में नागा और कुकी जनजातियों के गांव एक-दूसरे से काफी सटे हुए हैं।

इस बीच छात्र संगठनों और अन्य समूहों ने जिरिबाम कॉलेज में गुरुवार को की गई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना की निंदा की है। हालांकि स्थानीय लोगों ने प्रचंड होने से पहले ही आग बुझा दी, जिससे कोई बड़ी क्षति नहीं हुई।

मणिपुर : बंद से इंफाल पूर्व में जनजीवन प्रभावित Reviewed by on . इंफाल, 27 फरवरी (आईएएनएस)। मणिपुर में इंफाल पूर्व से एक जिले की मांग को लेकर शनिवार को आयोजित 48 घंटे के बंद से यहां जनजीवन प्रभावित हुआ है।बंद का आह्वान जिरिबा इंफाल, 27 फरवरी (आईएएनएस)। मणिपुर में इंफाल पूर्व से एक जिले की मांग को लेकर शनिवार को आयोजित 48 घंटे के बंद से यहां जनजीवन प्रभावित हुआ है।बंद का आह्वान जिरिबा Rating:
scroll to top