इंफाल, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। सशस्त्र नागा संगठन, नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालिम (इसाक-मुइवा) द्वारा वर्ष 1993 में जातीय सफाए के तहत मारे गए 900 कुकी जनजातियों की स्मृति में मंगलवार को प्रस्तावित काला दिवस के मद्देनजर मणिपुर के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
मिश्रित जनसंख्या वाले इलाकों में स्थित सभी पुलिस थानों और अर्धसैनिक बलों के शिविरों को रेड अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा केंद्रीय बल अपने इलाकों में गश्त कर रहे हैं।
कुकी इम्पी मणिपुर (केआईएम) और कुकी स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (केएसओ) द्वारा कुर्की बाहुल्य इलाकों में स्थित चर्चो में सार्वजनिक प्रार्थना सभा और विरोध जूलूस के आयोजन किए जा रहे हैं।
केएसओ के महासचिव एस. हाओकिप ने कहा, “सभी कुकी परिवार तबाही के पीड़ितों के लिए प्रार्थना करेंगे। सामूहिक प्रार्थनाओं के अलावा पुरुष और महिलाएं मातमी लिबास में जूलूस निकालेंगे।”
केआईएम लंबे समय से निर्दोष पीड़ितों के लिए न्याय की मांग कर रहा है। यह भारत सरकार और एनएससीएन (आईएम) के बीच समझौते पर हस्ताक्षर से पहले पीड़ितों के मुद्दे के निपटारे पर जोर दे रहा हैं।