इंफाल, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। मणिपुर की राजधानी इंफाल के पास सोमवार से शुरू हो रहे प्रथम मणिपुर औद्योगिक एक्सपो 2016 में थाईलैंड, मिस्र, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और म्यांमार के प्रतिनिधि और 15 भारतीय राज्योंे के व्यापारी शामिल होंगे।
अधिकारियों ने बताया कि एक्सपो का आयोजन वाणिज्य और उद्योग विभाग, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डीओएनईआर), इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स और इंटरनेशनल चैंबर फॉर सर्विस इंडस्ट्री मिलकर कर रहे हैं। एक्सपो 10 अप्रैल तक चलेगा।
राज्य के वाणिज्य और उद्योग मंत्री गोविनदास कोंथौजम ने कहा, “एक्सपो का थीम है ‘रोजगार सृजन के लिए मणिपुर में कीजिए विनिर्माण’। एक्सपो हस्तकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों के प्रदर्शन के लिए एक शानदार अवसर होगा।”
मुख्य सचिव ओइनाम नाबाकिशोर ने कहा कि थाईलैंड, मिस्र, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और म्यांमार जैसे देशों के प्रतिनिधियों के अलावा देश के 15 राज्यों के व्यापारी भी एक्सपो में अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे।
एक्सपो के आखिरी दिन जेवेल क्वीन फैशन शो आयोजित किया जाएगा।