लखनऊ, 1 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में पहली बार श्रम विभाग की ओर से एक मई को मजदूर दिवस के अवसर पर सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य के बेरोजगारों के लिए गुरुवार को अपने आवास से एक वेबसाइट का उद्घाटन किया। इसमें पूरे प्रदेश में निकली नौकरियों की जानकारी होगी।
श्रम मंत्री शाहिद मंजूर ने बताया कि मजदूरों के लिए अन्य योजनाओं की भी शुरुआत की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वैसे तो पूरे प्रदेश में मजदूर दिवस परंपरागत तरीके से मनाया जाता है, लेकिन पहली बार यूपी में इस दिवस को सरकारी स्तर पर मनाया जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने बताया कि मजदूर दिवस पर मजदूरों के लिए मध्याह्न् भोजन सहायता योजना शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत जो मजदूर साइटों पर काम कर रहे हैं, उन्हें ‘अक्षय पात्र’ संस्था द्वारा मौके पर ही 10 रुपये में खाना उपलब्ध कराया जाएगा। एक थाल की कीमत 47 रुपये है, जिसमें से 37 रुपये सरकार वहन करेगी।
मंत्री मंजूर ने बताया कि 12 जिलों में लड़के और लड़कियों के लिए आवासीय स्कूल खोले जाएंगे। ये स्कूल आजमगढ़, कानपुर, कन्नौज, इटावा, गाजियाबाद, मेरठ, भदोही, फिरोजाबाद, मुरादाबाद और मैनपुरी जैसे जिलों में खोले जाएंगे। इनमें मजदूरों के बच्चे पढ़ सकेंगे।