चेन्नई, 10 अगस्त (आईएएनएस)। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहरीन और कतर में भारतीय दूतावास के अधिकारियों को एक मछुआरे का शव स्वदेश लाने की व्यवस्था करने का आदेश देने का आग्रह किया।
एंटनी अरुण अनीश नामक मछुआरे की छह अगस्त को समुद्री लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जयललिता ने रविवार को प्रधानमंत्री को एक पत्र में लिखा कि अनीश कतर में मछली पकड़ने वाली एक कंपनी में संविदाकर्मी था। उसे पांच अन्य मछुआरों के साथ मछली पकड़ने के दौरान समुद्री लुटेरों ने गोली मार दी।
जयललिता ने कहा, “समुद्री लुटेरों के गोली मारने के बाद बहरीन तट रक्षक ने घायल मछुआरे को बहरीन के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। मछुआरे का शव बहरीन के अस्पताल में रखा हुआ है।”
जयललिता ने मोदी से दूतावास के अधिकारियों को इस मामले से अनीश की कंपनी को अवगत कराने और उसके परिवार को अविलंब मौद्रिक लाभ दिलाने का आदेश देने का भी अनुरोध किया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक के परिवार को 5,00,000 रुपये की आर्थिक मदद देने की भी घोषणा की है।