लखनऊ- सऊदी अरब के मक्का में उत्तर प्रदेश के एक हज यात्री सहित अब तक 23 भारतीयों का निधन हो गया। इन सभी को मदीना के कब्रिस्तान में ही सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। (19:04)
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की मार्फत 10 सितंबर को वाराणसी एयरपोर्ट से हज करने गए सोहराब अंसारी (60) का 19 सितंबर को मदीना में निधन हो गया। वह अपनी पत्नी नईमा के साथ हज करने गए थे।
उप्र हज कमेटी के हज अधिकारी तनवीर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि सऊदी नियमों के मुताबिक, अकेली महिला को हज करने की इजाजत नहीं है। इसके लिए एक महरम का होना जरूरी है। ऐसे में नईमा के परिवार से महरम श्रेणी में आने वाला कोई व्यक्ति अगर सऊदी अरब जाना चाहेगा तो कमेटी उसे वहां भेजने की पूरी कोशिश करेगी।
उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि 18 सितंबर को बिहार के हज यात्री शमशुल हक (70) का मक्का में और पश्चिम बंगाल के मोहम्मद सुलतान अंसारी (60) का मदीना में निधन हो गया। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के इलाकत मियां (74) का 19 सितंबर को व सलामत हुसैन (61) का 20 सितंबर को मक्का में निधन हो गया।