देश में शरणार्थी संकट की वजह से लगाया गया आपातकाल अब 31 दिसंबर, 2016 तक जारी रहेगा।
मकदूनिया के रक्षा मंत्री जोरान जोलेवस्की ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि मकदूनिया में प्रवासियों एवं शरणार्थियों की बढ़ रही संख्या की वजह से आपाताकल की समयसीमा में विस्तार हेतु फैसले में संशोधन करने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
उन्होंने कहा, “इस फैसले का उद्देश्य मकदूनिया की सेना और आंतरिक मामलों के मंत्रालय के सुरक्षाबलों को देश की सीमा की हिफाजत करने का प्रयास जारी रखने देना है।”
गौरतलब है कि अगस्त 2015 में शरणार्थी संकट की वजह से मकदूनिया सरकार ने दक्षिणी और उत्तरी सीमा पर 30 दिनों के आपातकाल की घोषणा की थी, जिसे बाद में 15 जून, 2016 तक बढ़ा दिया गया था।