मंदसौर- जिले में बुधवार व गुरुवार को लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है। छोटी पुलियाओं और रपट के ऊपर पानी बह रहा है। रक्षाबंधन का पर्व होने की वजह से आवागमन ज्यादा है, लेकिन पुलियाओं के ऊपर तक पानी होने की वजह से कई लोग पार नहीं कर पा रहे थे।
मंदसौर कलेक्टर गौतमसिंह ने बताया कि नाहरगढ़-बिल्लोद मार्ग पर जेसीबी में बैठाकर लोगों को शिवना नदी पार कराने वाले सख्त कार्रवाई की जाएगी। नारायणगढ़ पुलिस ने जेसीबी जप्त कर ली है। पुलिस अधीक्षक तथा संबंधित तहसीलदार को कार्यवाही करने के लिए तत्काल निर्देश प्रदान किए गए हैं।
अधिकारियों के अनुसार नाहरगढ़ बिल्लोद मार्ग बंद होने पर जान जोखिम में डालकर शिवना नदी से जेसीबी में लोगों को बैठाकर पार कराया जा रहा था। यह कार्य गंभीर लापरवाही के साथ लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया जा रहा था। अगर इस जेसीबी का मालिक सरपंच भी रहा तो भी उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगा।
तहसीलदार वैभव जैन ने बताया कि नाहरगढ़ बिल्लोद मार्ग बंद वर्तमान स्थिति में चालू है। इसके साथ ही जेसीबी को नारायणगढ़ थाना प्रभारी द्वारा जप्त कर लिया गया है। जेसीबी मालिक की विरुद्ध प्रकरण बनाकर कार्रवाई की जा रही है।