(खुसर-फुसर)– मप्र के ताकतवर मंत्री मुख्यमंत्री को सलाह देते-देते अब दूसरों की सलाह पर चलने लगे हैं.उनके बढे रुतबे में कमी आने के बाद अब वे प्रचार तंत्र और वह भी मोदी ब्रिगेड का सहारा ले रहे हैं.हाल में ही वे अपने पूरे दल-बल के साथ भोपाल के जयप्रकाश चिकित्सालय पहुंचे और मीडिया को भी खबर कर दी यहाँ तक तो सब ठीक था लेकिन झाड़ू जहाँ लगाई वहां कचरा था ही नहीं,श्वेत-धवल वस्त्र पर एक भी गन्दगी सफाई के बाद नहीं दिखी.नरोत्तम मिश्रा जी का यह मोदी आलंबन कुछ-कुछ सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों को समझ आने लगा है.
ये भाई साब विधानसभा चुनावों के समय मोदी जी की आवश्यकता को नकारते नजर आते थे लेकिन अब मोदी जी की झाड़ू को सहारा बना रहे हैं आखिर किस बात का गम है इन्हें किस बात की तौबा.