Thursday , 14 November 2024

Home » राज्य का पन्ना » मंडला में डायरिया का कहर

मंडला में डायरिया का कहर

July 28, 2024 10:24 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on मंडला में डायरिया का कहर A+ / A-

मंडला– मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल मंडला जिले में डायरिया ने कहर बरपा रखा है। विगत दस दिनों में डायरिया और पानी से होने वाली अन्य बीमारियों के कारण यहां पांच महिलाओं व एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 150 से अधिक लोग बीमार हैं। डायरिया के प्रकोप के बाद यहां हड़कंप मचा हुआ है।

घुघरी ब्लॉक के कुछ मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। स्वास्थ्य टीमें इन इलाकों में डायरिया पर नियंत्रण पाने के लिए जुट गई हैं। साथ ही टीम की तरफ से लोगों को डायरिया से बचाव को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है।

बता दें कि साफ पेयजल और पर्याप्त स्वच्छता व सफाई के माध्यम से डायरिया रोग के एक महत्वपूर्ण अनुपात को रोका जा सकता है। ज्यादातर ग्रामीण दूषित पानी पीने से बीमार हो रहे हैं। फिलहाल जिले में डायरिया से बचाव को लेकर स्वास्थ्य टीमें जुट गईं हैं। महामारी का रूप ले रहे डायरिया की जांच के लिए शनिवार को मेडिकल कॉलेज जबलपुर से 11 सदस्यीय जांच टीम जिले के भ्रमण पर है।

जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पताल में उल्टी-दस्त से पीड़ितों की लंबी कतारें लगी हुई है। ग्रामीणों की मानें तो जिले के ग्रामों में हैंडपंप और पीएचई विभाग द्वारा संचालित नल जल योजना का पानी प्रदूषित हो चुका है। अनेक गांवों में पेयजल के साधन न होने से लोग कुंए और नदी नालों का पानी पीने के लिए मजबूर हैं।

मंडला में डायरिया का कहर Reviewed by on . मंडला- मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल मंडला जिले में डायरिया ने कहर बरपा रखा है। विगत दस दिनों में डायरिया और पानी से होने वाली अन्य बीमारियों के कारण यहां पांच मह मंडला- मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल मंडला जिले में डायरिया ने कहर बरपा रखा है। विगत दस दिनों में डायरिया और पानी से होने वाली अन्य बीमारियों के कारण यहां पांच मह Rating: 0
scroll to top