चाइना एकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी (सीएसएटी) के वैज्ञानिक ये पीजियान ने बताया, “चीन का यह अंतरिक्ष यान चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100वें जन्मदिन के आसपास मंगल पर पहुंच सकता है। हालांकि हम पहले एशियाई देश नहीं हैं, जिसने मंगल पर अपना यान भेजा है। लेकिन हम इसकी उच्च स्तरीय शुरुआत करना चाहते हैं। इस यान में ऑर्बिटर, लैंडर और रोवर शामिल होंगे।”
ये ने कहा कि ऑर्बिटर मंगल का वैश्विक सर्वेक्षण करेगा और एंट्री डिवाइस मंगल की सतह पर रोवर उतारेगा। लैंडिंग में पैराशूट और रिवर्स थ्रस्ट इंजन तकनीक इस्तेमाल की जा सकती हैं। हालांकि हमारे पास इस प्रक्षेपण के लिए पांच साल से कम समय है, इसके बावजूद हम इस मिशन को लेकर आश्वस्त हैं। यह यान उसी शोध टीम ने निर्मित किया है, जिसने चांग ई-3 चंद्रयान बनाया था।
सीएसएटी के विशेषज्ञों ने बताया कि यह यान गैसबैग, पैराशूट और रिवर्स थ्रस्ट इंजन को ले जाएगा। जिसकी वजह से यह यान सुरक्षित रूप से सतह पर उतर पाएगा।