इस्लामाबाद, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)। यहां की एक जवाबदेही अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में सात वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई है, जबकि एक प्रमुख निवेश के मामले में उन्हें बरी कर दिया।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग(नवाज) के नेता को सजा सुनाने के बाद हिरासत में ले लिया गया और उन्हें अदियाला जेल भेजा जाएगा।
अदालत ने अल-अजीजिया मामले में उनपर 1.5 अरब रुपये का जुर्माना भी लगाया है।