नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी को बढ़ावा देने और एक भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण हेतु अपने प्रयासों के तहत केंद्रीय सतर्कता आयोग सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रहा है।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने का मतलब सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही के लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराना है। इसीलिए आयोग ने भ्रष्टाचार से अधिक प्रभावी और सही तरीके से लड़ने के लिए जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया है।
केंद्रीय सतर्कता आयोग प्रत्येक वर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (31 अक्टूबर) पर ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ मनाता आ रहा है। इसके तहत सभी मंत्रालयों/विभागों/ केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों/सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों तथा अन्य सभी संगठनों के लोक सेवकों द्वारा शपथ लेकर सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की गई है।
‘ईमानदारी को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार को समाप्त करने में जनता की भागीदारी’ को आयोग द्वारा इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह के विषय के रूप में चुना गया है।
इसके साथ ही आयोग ने समर्थन और प्रतिबद्धता हेतु नागरिकों तथा कंपनियों/संस्थाओं/फर्मो आदि को भ्रष्टाचार रोकने और उससे मुकाबला करने के लिए ईमानदारी की शपथ दिलाने की अवधारणा को परिकल्पित किया है।