भोपाल-भोपाल स्थित व्यापम के मुख्यालय में आज हडकंप मच गया जब कबाड की टेबल से मिला लाखो की रकम लगभग 11 लाख 90 हज़ार रुपये और 75 हज़ार का चेक मिला .पुराने सामान की शिफ्टिंग के दौरान मिली नोटों की गड्डियां। बताया जा रहा है कि परीक्षा प्रभारी सी के मिस्रा की ये टेबल थी जिसे कबाड़ में पटक दिया गया था। इस टेबल की मरम्मत के दौरान पालिथिन में लिपटी गड्डियाँ और कुछ चेक गिरे।
सूचना पाते ही एमपी नगर पुलिस तुरंत व्यापम परिसर में पहुँच गयी और नोट अपने कब्जे में ले लिए.इस घटना से व्यापम के फर्जीवाड़े और एसटीएफ की जांच पर पुनः प्रश्नचिन्ह उठ गया है.