भोपाल– भाजपा विधायक विशवास सारंग ने कांग्रेस शासन में हुए सरला मिश्रा हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की है.यह मांग उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की है.
उन्होंने उल्लेख किया है की 27 फरवरी 1997 को तात्कालिक गृह मंत्री चरणदास महंत ने विधानसभा में सीबीआई जांच की घोषणा की थी,लेकिन कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया था.अतः सीबीआई जांच के क़ानून एक्ट-6 डीएसपीई के तहत डीनोटिफिकेशन जारी किया जाय.
यह मांग तब उठायी गयी है जब भाजपा सरकार व्यापम मुद्दे जैसे संकट का सामना कर रही है.सरला मिश्रा हत्याकांड में दिग्विजय सिंह के भाई का नाम उछला था जो बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे.इस मांग को दिग्विजय सिंह के ऊपर दबाव डालना माना जा रहा है,वैसे भी मप्र विधानसभा मामले में दिग्विजय सिंह पर हुई ऍफ़ आई आर पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है.