अनिल सिंह (भोपाल)-कोंग्रेस से भोपाल लोकसभा सीट से उम्मीद्वार पी सी शर्मा ने चुनावी सम्पर्क का अगज कर दिया है ,इस तारतम्य में इन्होने अदालत जा कर बार एसोसिएशन के पदधिकारियों और अधिवक्ताओं से मुलाकत की.
गौर्मतलब यह है की पी सी शर्मा भोपाल मे लोकप्रिय हैं और इस सीत पर जॉ भाजपा की परम्परगत सीत बन चुकी है,पर किसी भी उम्मेडवार के लिये जीत इतनी असन नहीं रहेगी .कैलाश जोशी के द्वारा इस सीट से चुनाव ना लडने की घोषणा पर भाजपा अभी तक कोई उम्मीद्वार तय नहीं कर पायी है इधर पी सी शर्मा का सम्पर्क अभियान शुरू भी हो चुका है ,यह भी खबरे आ राही हैं की पी सी के खडे होने के बाद अब भाजपा किसी मजबूत उम्मीद्वार की तलाश में है क्योंकी आलोक शर्मा जिनका नाम चल राहा था पी सी के मुकाबल कमजोर साबित हो रहे हैं.
आडवानी ने प्रदेश चुनाव समिति पर निर्णय छोडा,चुनाव समिति ने अध्यक्ष को अधिकृत किया
कल चुनाव समिति की बैठक के बीच में थावरचंद गहलोत ने आडवानी से भोपाल से लडने के सम्बन्ध में बात की लेकिन आडवानी ने कहा की वे इस निर्णय को प्रदेश चुनाव समिति पर छोडते हैं और समिति ने इस निर्णय को अध्यक्ष पर टाल दिया.